-जगमोहन सिंह बरहोक की कलम से
अमेरिका से तीन एयरक्राफ्ट अमृतसर लैंड कर चके हैं। इस बार 112 लोग भेजे गये हैं पंजाब के 31 गुजरात के 33 हरियाणा के 44 लोग हैं लैंडिंग पंजाब में ही करवायी जा रही है इसलिए लोग विरोध कर रहे हैं। दूसरी बात हाथ- पैर बाँध कर ही भेजा जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक सिख युवकों की पगड़ी तक उतरवाई गई है। अमेरिका दूसरे देशों का कानून नहीं मानता। तीसरा, सभी अवैध ढंग से उनके देश में दाखिल हुए थे। लोग जितनी रकम खर्च कर गए हैं उस राशि में यहां आराम से, एक मोटर गाड़ी लेकर भी , सपरिवार जीवन भर रहा जा सकता था -अब जीवन भर घुटते और तरसते रहेंगे।

Photo Owner/ANI