जगमोहन सिंह बरहोक की कलम से
पुण्य तिथि के अवसर पर
बिशन सिंह बेदी, बाएं हाथ के स्लो ऑर्थोडॉक्स स्पिन गेंदबाज और दाएं हाथ के बल्लेबाज, थे जो भारतीय स्पिन अटैक का हिस्सा थे जिसमें बेदी, चंद्रशेखर, प्रसन्ना और वेंकटराघवनका नाम भी शामिल हैं। 25 सितंबर 1946 को पंजाब के अमृतसर में जन्मे बेदी ने 1966 में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना डेब्यू किया। वर्ष 1961 से 1981 के बीच बेदी नार्थ जोन और दिल्ली की टीम की तरफ से खेलते थे . बेदी बाद में नॉर्थम्पटनशायर, काउंटी का भी हिस्सा बने. मिड 1970s में बेदी ने एक मैच में 3 छक्के लगाए थे जिसके चलते विरोधी टीम ने अपने तेज़ गेंदबाज़ को गेंद थमा दी। इससे पहले कि वह गेंद फेकता बेदी ने डिक्लेअर की घोषणा कर विरोधी कप्तान के मन्सूबों पर पानी फेर दिया।
