-जगमोहन सिंह बरहोक की कलम से
25 फरवरी 1994 को कोटद्वार, उत्तराखंड में जन्मी उर्वशी रौतेला एक भारतीय फिल्म अभिनेत्री और मॉडल हैं.उर्वशी रौतेला ने वर्ष 2015 में आयोजित मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व किया था। वह कथित तौर पर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अधिक सक्रिय हैं, जहाँ पर उनके 72 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स हैं। उर्वशी ने 15 साल की उम्र में “मिस इंडिया टीन” प्रतियोगिता जीती थी। उन्होंने सनी देओल, अमृता राव भिनित अभिनीत फिल्म “सिंह साहब द ग्रेट” (2013) से अपना फ़िल्मी सफर शुरू किया था.सुसी गणेशन द्वारा लिखी और निर्देशित अपराध फिल्म “घुसपैठिया” उनकी ताज़ा रिलीज़ है जो पूर्व बनी तमिल फिल्म का हिंदी रीमेक है.फिल्म में उर्वशी रौतेला , विनीत कुमार सिंह और अक्षय ओबेरॉय ने भूमिकाएं की हैं। यह फिल्म 9 अगस्त 2024 को रिलीज़ की गई।
