-जगमोहन सिंह बरहोक की कलम से
इंग्लैंड में स्कॉटलैंड यार्ड नमक एक संस्था है जहां जासूसी के गुर सिखाए जाते हैं मौका पड़ने पर पुलिस स्कॉटलैंड यार्ड की मदद लेती है। स्कॉटलैंड यार्ड की कोशिश यह रहती है की जुर्म को होने ही न दिया जाये। हमारे देश में ऐसा संभव नहीं है। प्रथम सूचना तभी लिखी जाती है जब घटना हो चुकी होती है.अधिकतर मामलों में रिपोर्ट लिखी ही नहीं जाती। यह बिलकुल सत्य है.

कुछ दिन पहले पॉपुलर टीवी शो “तारक मेहता का उल्टा चश्मा” के एक कलाकार गुरचरण सिंह के अचानक गायब हो जाने की खबर प्रसारित की गयी थी -अभी तक उसके कोई पता नहीं चला जो कि हैरानी का विषय है। एक मत यह भी है कि शायद वह खुद ही गायब हो गया हो लकिन इसके प्रमाण में अभी तक कोई तथ्य सामने नहीं आया.अगर वह एयरपोर्ट से गायब हुआ है तो यह ओर भी हैरानी वाली बात है। सूत्रों के अनुसार सोढ़ी के लापता होने सम्बन्धी मामला दिल्ली पुलिस ने दर्ज़ कर लिया गया है। जाँच जारी है- याद रहे निजी कारणों से सोढ़ी ने कार्यक्रम छोड़ दिया था।
