-जगमोहन सिंह बरहोक की कलम से
पल्लवी शारदा भारतीय मूल की ऑस्ट्रेलियाई फिल्म अभिनेत्री और पारंगत क्लासिकल नृत्यांगना हैं। नलिन शारदा -हेमा शारदा की पुत्री पल्लवी शारदा ने ‘माय नेम इज़ खान’ (2010), ‘लव ब्रेकअप्स ज़िन्दगी’ (2011 ), ‘बेगम जान’ (2017 ) और ‘बेशर्म’ (2013) में बतौर लीड अभिनेत्री काम किया है। .क्लोए ग्रेस, माइकल पेना, ,कोलिन जोस्ट अभिनीत टिम स्टोरी निर्देशित ब्रिटिश फिल्म ‘टॉम एंड जेरी’ (2021) उसकी अन्य सफल फिल्म है। 2022 में उन्होनें टॉम डे द्वारा निर्देशित नेट फ्लिकस रिलीज़ ‘वेडिंग सीजन’ में अभिनय किया और सुर्खियां बटोरी.

पल्लवी ने ऑस्कर नामांकित फिल्म ‘लायन’ में भी काम किया है। ब्रिटेन में गुरिंदर चड्ढा के पीरियड ड्रामा ‘बीचम हाउस’ और नेटफ्लिक्स श्रृंखला ‘द वन’ में भी पल्लवी ने मुख्य भूमिकाएँ निभाई हैं। ऑस्ट्रेलियायी कास्टिंग गिल्ड द्वारा उसे ‘राइजिंग स्टार’ के खिताब से भी नवाज़ा जा चुका है
हॉलीवुड-बॉलीवुड फिल्मों में लोकप्रियता प्राप्त करने वाली पल्लवी पहली भारतीय मूल की अभिनेत्री है जिसने ऑस्ट्रेलियन फिल्म और टीवी पर भी पर भी अपना परचम लहराया है और विभिन्न सांस्कृतियों का कला के माध्यम से प्रतिनिधित्व किया है।
