-जगमोहन सिंह बरहोक की कलम से
पहले सेमी-फाइनल मैच के बाद पाकिस्तानी टीवी पर एक शो में दिखाया गया था कि ऑस्ट्रेलियाई प्रेस दावा कर रही है कि क्योंकि टूर्नामेंट भारत में अयोजित किया गया है इसलिए इंडियन टीम मैच जीत रही है । इस हिसाब से ऑस्ट्रेलिया अपने देश में जितने मैच जीता है वो सभी फिक्स थे। दूसरा ऑस्ट्रेलिया अगर हार जाता तो कहते कि मैच भारत में हुए हैं लेकिन जीतने पर पर कहेंगे हमारी टीम बेहतर खेली। वह भाई वह क्या कहने ?

कुछ वर्ष पूर्व पहले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को हरभजन सिंह और दूसरे भारतीय खिलाड़ियों ने ईंट का जवाब पत्थर से दिया था जिस पर ऑस्ट्रेलिया खूब भड़के थे। सच्चाई तो यह है की क्रिकेट अब जेंटलमैन गेम नहीं रहा। सभी पैसे के पीछे भाग रहे हैं। भारत जीते या हारे जेब तो सभी की भरी जाएगी और सबसे अधिक #मुनाफा बोर्ड को होगा क्योंकि पैसे की खनक सबको अच्छी लगती है।
