-जगमोहन सिंह बरहोक की कलम से
वानखेड़े स्टेडियम मुंबई में खेले गए मैच में हालांकि भारतीय टीम ने एक विशाल स्कोर खड़ा किया था लेकिन बैटिंग स्ट्रिप होने के कारण 2 विकेट गिरने के बाद न्यूजीलैंड ने वापसी करते हुए स्कोर 270 तक पहुंचा दिया जिससे मैच रोमांचक हो गया और भारतीय दर्शकों के चेहरे पर मायूसी दिखने लगी.लेकिन जड़ेजा द्वारा ली गयी कैच ने बाज़ी पलट दी। क्रिकेट और फिल्मी दुनियां के सितारों ने काफी हद तक राहत की सांस ली होगी। भारत ने विशाल स्कोर खड़ा किया था , जिसे न्यूजीलैंड ने चेज करने की कोशिश की थी क्योंकि वानखेड़े मुंबई और दिल्ली की पिच बैटिंग स्ट्रिप कहलाती हैं ।

विराट कोहली और श्रेयस अय्यर ने आखिरी क्षणों में कुछ तेज रन बनाये अन्यथा स्कोर 350 तक ही रहता। पांचवी विकेट गिरने के बाद बाज़ी पलटनी शुरू हुई और दो विकेट गिरे जिससे मैच पूरी तरह भारत की ग्रिफ्त में आ गया। शमी ने 6 विकेट चटकाए । कोहली और श्रेयस दोनों ने सेंचुरी लगाई। भारत 70 रन से जीत कर फाइनल में पहुँच गया।
