भूली बिसरी यादें
My Favorite Songs- Forgotten Memories- Hits From Yesteryears
By Jagmohan Singh Barhok
मैं हर रात जागी कि इस बार शायद
मोहब्बत तुम्हें इस तरफ़ खींच लाए
तुम्हारी क़सम तुम बहुत याद आए
न पूछो, ये दिन हमने कैसे बिताए
तुम्हारी क़सम तुम बहुत याद आए
बरसने लगे अश्क तो क्या नींद आए
उधर कडके बिजली, इधर जान जाए
न पूछो, ये दिन हमने …
तुम्हारी क़सम तुम बहुत याद आए
ज़रा एक नज़र इस तरफ़ अब तो देखो
ज़माना हुआ है हमें मुस्कुराए
तुम्हारी क़सम तुम बहुत याद आए
न पूछो ये दिन हमने कैसे बिताए
The song under reference was picturized on Minoo Mumtaz & Sunil Dutt from 1966 Hindi film “Gaban” also starring Sadhana, Kanhaiyalal, Anwar Hussain & Leela Mishra. Directed by Hrishikesh Mukherjee & Krishan Chopra the film was based on Munshi Premchand’s classic novel of the same name.
