– जगमोहन सिंह बरहोक की कलम से
सामंथा रुथ की गिनती दक्षिण भारत की अग्रिम पंक्ति की अभिनेत्रियों में होती है। कीर्ति सुरेश, काजल अग्रवाल, अनुष्का शेट्टी साउथ की अन्य प्रमुख अभिनेत्रियां हैं जिनके बारे में मैंने कई लेख लिखे हैं और कुछ मेरी काफी समय से फेसबुक फ्रेंड भी हैं. इधर तृषा कृष्णन और पूजा हेगड़े भी काफी लोकप्रियता बटोर रही हैं.
दक्षिणी भारतीय अभिनेत्रियों के बारे में मैंने लेखों में अक्सर उल्लेख किया है की उनमें से अधिकतर अंग प्रदर्शन से परहेज़ करती रही हैं । मिसाल के तौर पर मैंने सामंथा रुथ के बारे में उसकी वेबसाइट पर एक पोस्ट किया था जिसमे लिखा था के वह मर्यादित रहन सहन वाली अभिनेत्री है और नॉन -ग्लैमरस रोल करती है। उस पोस्ट पर उस वक़्त 450 लाइक्स मिले थे जबकि ज़्यादह लाइक्स ग्लैमरस रोल्स वाली अभिनेत्रियों को मिलते हैं. इसी तरह कीर्ति सुरेश पर भी मैने कुछ लेख लिखे थे जब उसने एक पूर्व एक्ट्रेस की बायोपिक पर आधारित फिल्म में लीड रोल किया था और राष्ट्रीय पुरस्कार जीता था. उसके पिता जी के जनम दिन पर भी मैंने शुभकामनायें भेजी थी जिसके जवाब में उन्होंने एक पोस्ट भेजी थी जिसमे सभी लोग हाथ जोड़ कर एक तरह से शुक्रिया अदा कर रहे थे। इसी तरह श्री लंका की तीन मॉडल और एक्ट्रेस बहनों पर भी मैंने कुछ लेख लिखे थे जिनके उत्तर में मुझे एक फोटो पोस्ट किया गया था जिसमे सभी लोग हाथ जोड़ कर शुक्रिया अदा करते नज़र आ रहे थे जो की एक मर्यादित सन्देश था. जो अन्य के लिए अनुकरणीय है। अनुष्का शेट्टी पर भी मैंने कई लेख लिखे थे जिनमे से एक उसकी वेबसाइट पर पोस्ट किया गया था जिसको उस समय 560 लाइक्स मिले थे और लगभग 15 महीने तक उसके तीन चाहने वाले मुझसे अनुरोध करते रहे थे की मैं उनको उस पोस्ट के साथ टैग करूं , जो मैंने बाद में किया था, जिस से उसकी लोकप्रियता की पुष्टि होती थी।

यह लेख मुख्य रूप से सामंथा रुथ के बारे में है जो साउथ के एक नामी सितारे की बहु थी जिसका कुछ समय पहले पति से सम्बन्ध विच्छेद हो गया. ऐसा प्रतीत होता है की शादी के बाद उस पर कुछ बंदिशें लगा दी गयी थी जिनसे वह छुटकारा चाहती थी। जिसका अंत तलाक़ के रूप में सामना आया। वेब सीरीज “द फॅमिली मैन ” के माध्यम से उसने अपनी ‘पैंट अप ‘ फीलिंग्स को प्रकट किया और अब वह कई वेब सीरीज़ और फ़िल्में कर रही है. निकट भविष्य में हो सकता है सामंथा किसी बड़ी हिंदी फिल्म में भी दिखाई दे। सामंथा जो पहले 1 करोड़ तक पारिश्रमिक पाती थी अब 3 से 8 करोड़ तक डिमांड कर रही है और उसे इतनी राशि मिल भी रही है।
सामंथा की आने वाली फिल्म “शाकुंतलम” आजकल चर्चा में है जो 4 नवंबर को रिलीज़ होने जा रही है फिल्म की अधिकतर शूटिंग रामोजी फिल्म सिटी और हैदराबाद के आस पास की गयी है।
सामंथा ने कुछ समय पहले अपनी फिल्म “यशोधा ” का ट्रेलर लांच होने के बाद अपने प्रशंसकों का धन्यवाद करते हुए रहस्योदघाटन किया था की वह मायोसिटिस नामक एक ऑटोइम्यूनरोग से पीड़ित है और इससे मुक्त होने की कोशिश कर रही है लेकिन ठीक होने में कुछ ज्यादह वक़्त लग रहा है। उसने आगे लिखा “डॉक्टरों को विश्वास है कि मैं बहुत जल्द पूरी तरह से ठीक हो जाऊंगी। मैंने जीवन में अच्छे और बुरे दिन भी देखे हैं . शारीरिक और भावनात्मक पीड़ा से भी गुजरी हूँ। मुझे प्यार और सम्मान देने के लिए आप सबका शुक्रिया”.
कालिदास के संस्कृत नाटक ‘अभिज्ञान शाकुंतलम’ पर आधारित ‘शाकुंतलम’ हिंदी, तेलुगु, तमिल, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज होने जा रही है। ‘शाकुंतलम’ की कहानी महाभारत में वर्णित शकुंतला और राजा दुष्यंत की प्रेम कहानी पर आधारित है , सामंथा ने शकुंतला का किरदार निभाया है और देव मोहन दुष्यंत की भूमिका में प्रस्तुत किये गए हैं
