जगमोहन सिंह बरहोक की कलम से
चंडीगढ़ के खुले वातावरण से राजधानी दिल्ली में आकर एडजस्ट करना हालांकि बहुत मुश्किल होता है लेकिन अस्वस्थ होने के बावजूद मैने दिल्ली आने का निर्णय लिया। अवसर था होटल ली मेरिडियन में आयोजित आल इंडिया अचीवर्स कांफ्रेंस समारोह में शामिल होना .

पुराने मित्रों और सगे सम्बन्धियों के साथ बिताये क्षण यादगार रहे और दिल्ली सोजर्न के दौरन कुछ पुराने दोस्तों के साथ मिलने का भी अवसर मिला । कुछ दोस्त मिल नहीं सके उनसे आशा है भविष्य में जरूर मिलने का मौका मिलेगा. कनॉट प्लेस और दिल्ली पश्चिम में ही घूमने का ज्यादा अवसर मिला। दिल्ली दौरे की कुछ झलकियां पेश कर रहा हूँ।
